जैसे आसार थे वैसा ही हुआ। आज नगर निगम देहरादून की बोर्ड बैठक बुलाई गई है। इसमें नगर की सीमा विस्तार यानि परिसीमन का मुद्दा अहम है, लेकिन बैठक शुरू होने से पहले हंगामा शुरू हो गया। अंदर पार्षद तो बाहर बाहर नगर निगम से सटे ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि धरने पर बैठ गए हैं। पंचायत प्रतिनिध गांवों को नगर निगम में मिलाने का विरोध कर रहे हैं।