भागलपुर में छात्र संघ चुनाव के लिए दाखिल नामांकन रद्द होने से गुस्साए एनएसयूआई के छात्रों ने गुरुवार को मारवाड़ी कालेज में जाकर जमकर हंगामा किया। छात्रों ने प्राचार्य प्रो अखिलेश श्रीवास्तव पर कुर्सियां फेंकीं और कर्मचारियों से मारपीट की। इस घटना के बाद एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल कुमार समेत तीन को विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कालेज प्राचार्य की ओर से थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
दरअसल शाम साढ़े तीन बजे करीब 15 की संख्या में छात्र मारवाड़ी कालेज पहुंचे और प्राचार्य से मिलने गए। छात्रों की मांग थी कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मो कामरान के रद्द नामांकन को वापस लिया जाए। छात्र नामांकन अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। प्राचार्य ने कहा कि अब सारे शिक्षक चले गए हैं इसलिए कालेज में कोई मौजूद नहीं है। प्राचार्य ने छात्रों को बताया कि नामांकन में पद का उल्लेख नहीं होने से नामांकन रद्द कर दिया गया। कामरान बीकॉम दूसरे वर्ष का छात्र है। छात्रों ने प्राचार्य पर एबीवीपी के पक्ष में काम करने का भी आरोप लगाया। इसके बाद छात्रों और कर्मचारियों के बीच बहस शुरू हो गई। तभी छात्रों ने प्राचार्य कक्ष की कुर्सियां पटकनी शुरू कर दी।