मिलिए शिक्षक दंपति से, 12 साल से सड़कों पर लगा रहे हैं झाड़ू

2018-02-16 4

भागलपुर। लोग व्यस्त हैं। इधर सुबह-सुबह सियाराम कॉलोनी में शिक्षक दंपति पूरी सड़क की सफाई में जुटे हुए है। दो झाड़ू, डस्टबीन लेकर दोनों सड़क के दो किनारे से सड़क पर गिरे हुए कचरे को उठाकर जमा करते है। फिर उसे जला देते हैa।
केंद्रीय विद्यायल जमालपुर के केमेस्ट्री के शिक्षक मनोज कुमार और नवगछिया में मदन अहिल्या महिला कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. सीता भगत 12 वर्षों से सड़क की सफाई करते आ रहे हैं। इनके लिए शहर और मुहल्ला मायने नहीं रखता है। जहां भी जाते है। वहां सफाई में जुट जाते हैं। इनका मकसद पूरे देश की सफाई करना है।
दो साल से भीखनपुर के सियाराम नगर में रहते हैं। जहां हर रविवार सफाई अभियान चलाया जाता है। दंपति इससे पहले पटना में रहते हुए कई गली-मुहल्ले और पार्क की सफाई करते रहे हैं। कंकड़बाग स्थित नवरत्न मंदिर के सामने सचिवालय कॉलोनी पार्क की सफाई इनकी मेहनत का ही नतीजा है। इन्होंने कहा कि पढ़ाई और सफाई से ही समाज और देश का विकास संभव है।
शिक्षक दंपति बताते है कि उनके लिए सफाई ही पूजा है। इसलिए पर्व-त्योहार के मौके पर वो झाड़ू खरीदकर लोगों को देते हैं। हर साल 500 के आसपास झाड़ू अपने लिए खरीदते हैं। जिससे सड़क की सफाई होती है। इसके अलावा जो भी सफाई में दिलचस्पी दिखाते हैं। उसके लिए झाड़ू खरीदकर भी देते हैं। सियाराम कॉलोनी के रहने वाले लोग भी मानते हैं कि जब से ये लोग रहने आए हैं। तब से सड़क पूरी तरह साफ-सुथरी रहती हैं।

Videos similaires