स्वच्छ भारत अभियान के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे गांधी जी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पिछले 3 साल से सफाई के काम में लगे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ये काम उतना आसान नहीं है तो क्या हम उसे छोड़ दें। पीएम मोदी ने कहा कि क्या ये जरूरी है कि हम वही काम करें जिसमें वाहवाही मिले। पीएम ने इस स्वच्छता अभियान को देश के सामान्य मानवीय का अपना सपना बताया।