अच्छा तो ये है वो अभिनेत्री जिसके कहने पर हिंदी सीखने पर मजबूर हो गए हैं बाहुबली प्रभास

2018-02-16 4

पूरी दुनिया में अपनी फिल्म का डंका बजा चुके बाहुबली यानी प्रभास का कहना है कि वह अब हिंदी सीख रहे हैं। पेश है प्रभास से की गई नीलम कोठारी से की गई बातचीत के कुछ अंश।

बाहुबली फिल्म के बाद सारी दुनिया आपको बाहुबली समझती है। क्या आपको भी लगता है कि आप सच के बाहुबली हो गए हैं?
नहीं बिल्कुल भी नहीं, मैं सिर्फ फिल्म में बाहुबली था और अब प्रभास हूं। मुझे कभी भी नहीं लगता है कि मैं बाहुबली हूं, क्योंकि मैं जानता हूं वह मेरा एक किरदार था जो अब खत्म हो चुका है।
http://www.livehindustan.com/entertainment/