बवाल के बाद कानपुर के रावतपुर और परमपुरवा में अघोषित कर्फ्यू

2018-02-16 106

रविवार को कानपुर के रावतपुर और परमपुरवा में बवाल के बाद सोमवार को सुबह से अघोषित कर्फ्यू जैसा नजारा है। चाय-पान और दवा तक की दुकानें बंद हैं और लोग घरों में दुबके हैं। दोनों इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, रावतपुर से शाम को भरत मिलाप यात्रा निकलनी है जिसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-unauthorized-curfew-in-rawatpur-and-parampurwa-of-kanpur-1577037.html

Videos similaires