कानपुर में जुलूस को लेकर बवाल पुलिस चौकी में तोड़फोड़ जीप में लगाई आग SP घायल

2018-02-16 11

कानपुर में सुबह रावतपुर क्षेत्र में भारी बवाल के बाद शाम को दक्षिण क्षेत्र जल उठा। जुही परमपुरवा में एक पक्ष के जुलूस निकालने पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो बवाल हो गया। दोनों पक्षों के बीच पुलिस की मौजूदगी में पथराव पथराव हुआ, एक मकान में तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले करने की कोशिश की गई। पुलिस ने किसी तरह घर को बचाया तो दोनों पक्षों ने अलग-अलग दर्जन भर वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

Videos similaires