सोमवार की सुबह जब रांची जगी, तो शहर के हर रास्ते से लोग टोलियों में निकल पड़े थे। हाथ में स्वच्छता का बैनर थामे और मंजिल थी अल्बर्ट एक्का चौक। महात्मा गांधी की जयंती पर 'मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम' अभियान के समापन समारोह का शपथ समारोह का आयोजन यहां हो रहा था
http://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-hindustan-swaccta-abhiyan-concluded-1577129.html