अमेरिका के लास वेगास में रविवार देर रात एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की गई। इसमें 20 लोग मारे गए। करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गोलीबारी में अभी भी 14 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।
http://www.livehindustan.com/international/story-two-people-dead-24-injured-with-suspected-gunshot-wounds-in-shooting-at-las-vegas-hospital-1577029.html