हिन्दुस्तान मुहिमः मंदिर से पूजा पंडालों तक गूंजे स्वच्छता के मंत्र II Hindustan Campaign

2018-02-16 6

कोचलांचल और संताल में आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के अभियान ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’ से प्रेरित होकर हर गली-मोहल्ले में स्वच्छता की अलख जगी है। मंगलवार को अभियान के नौवें दिन मंदिर से पूजा पंडाल तक स्वच्छता के मंत्र गूंजे। सरकारी स्कूल, मोहल्ला-कालोनी, थाना, ब्लाक में स्वच्छता शपथ के साथ सफाई अभियान चला।
http://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-hindustan-campaign-cleanliness-mantra-in-temple-puja-pandal-1569462.html

Videos similaires