हिन्दुस्तान की मुहिम : पौड़ी में पहले शपथ फिर सफाई

2018-02-16 1

पौड़ी में हिन्दुस्तान की ओर से ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’ के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को मौसम खुला तो एक बार फिर से लोग स्वच्छता अभियान के लिए वार्डों में उतर गए। लोगों में अपने वार्ड को दूसरे वार्डों से अधिक स्वच्छ बनाने के लिए स्वत: स्फूर्त स्पर्धा सी दिख रही है। अभियान की खासियत ये रही कि लोगों ने ऐसी जगहों से भी कूड़ा साफ किया, जहां अमूमन पहुंचना बेहद मुश्किल होता है। खास बात यह रही कि शहर में सांस्कृतिक टोलियां गीतों को जरिये लोगों को जागरूक करने में जुट गई है। नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया जा रहा है।

Videos similaires