बीएचयू में छेड़खानी के खिलाफ आंदोलनरत छात्राओं से मिलने जा रहे करीब 125 सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आज हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीएचयू परिसर में गत शनिवार रात हुई हिंसक घटनाओं के बाद उत्पन्न तनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए इन कार्यकर्ताओं को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है। उन्हें स्थानीय पुलिस लाइन में रखा गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।