गोरखपुर: बलिया के अनिल यादव बने पूर्वांचल हॉफ मैराथन के विजेता II

2018-02-16 5

क्रांति दिवस के अवसर पर आयोजित पूर्वांचल हॉफ मैराथन प्रतियोगिता में बलिया के अनिल यादव सभी धावकों को पछाड़ते हुए पहले नम्बर पर आए। उन्होंने 21 किलोमीटर की यह रेस 1 घण्टा 13 मिनट में पूरी की। दूसरे स्थान पर खलीलाबाद के मनोज यादव एवं तीसरे स्थान पर गोरखपुर के प्रदीप कुमार कन्नौजिया रहे।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-ballia-s-anil-yadav-winner-of-purvanchal-half-marathon-1263886.html

Videos similaires