आग उगल रही धूप और लू से शहरियों का बुरा हाल रहा। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर जाने से एक मिनट भी सड़क पर खड़ा होना या चलना मुश्किल पड़ रहा था। इस सीजन में रविवार अब तक का सबसे गर्म दिन रहा, सोमवा को भी मौसम का यही हाल रहा। इस तपती धूप से अभी राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है। अगले दो दिन भी पारा 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं।
http://www.livehindustan.com/news/kanpur/article1-Kanpur:-sunday-hottest-in-7-years-with-temperature-above-44-degrees-Celsius-826824.html