'न्यूटन' पर लगा चोरी करने का आरोप II Anurag Kashyap comes out in support of Rajkummar Raos Newton

2018-02-16 3

रिलीज के साथ ही भारत की ओर से ऑस्कर में विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में शामिल होने वाली राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन उस वक्त विवादों में घिर गई, जब उस पर कंटेट चोरी का इल्जाम लगा। दरअसल, कुछ लोगों का मानना है कि ये फिल्म साल 2001 में आई ईरानी फिल्म 'सीक्रेट बैलट' से इंस्पायर है। जिसके बाद फिल्म को काफी क्रिटिसाइज किया जा रहा था। इस मामले में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर न्यूटन का सपोर्ट किया और कहा “न्यूटन उसी तरह सीक्रेट बैलट की नकल है जैसे 'द एवेंजर्स' 'वतन के रखवाले' की थी।”

http://www.livehindustan.com/entertainment/story-anurag-kashyap-comes-out-in-support-of-rajkummar-raos-newton-1567756.html

Videos similaires