अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्य कर्ता सोमवार को सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आई। राज्य भर से पहुंची महिला कार्यकर्ताओं ने परेड ग्राउंड घरना स्थल से डीएम कार्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। बाद में डीएम के मार्फत मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-anganwadi-worker-on-the-road-over-the-demands-1568029.html