आध्यात्मिक ज्ञान के साथ ली स्वच्छता की शपथ

2018-02-16 12

हिन्दुस्तान के स्वच्छता अभियान को लेकर लगातार लोगों व संगठनों का साथ मिलता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को ब्रह्मा कुमारी प्रजापिता ईशवरीय विवि में लोगों ने आध्यात्मिक ज्ञान के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया। बीके पद्मिनी बहन ने आध्यात्मिक ज्ञान को लेकर आये लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि लोगों के जीवन मे स्वच्छता अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मन कि शुद्धता जिस प्रकार परिवार में शांति देती है। उसी प्रकार घर के साथ आस-पास की स्वच्छता घर परिवार के साथ पूरे वातावरण को शुद्धता व शांति प्रदान करती है। रोज स्कूलों के बच्चे संगठनों के लोग सफाई के लिए जागरूकता फैला रहे हैं।

http://www.livehindustan.com/bihar/muzaffarpur/story-take-oath-of-sanitation-with-spiritual-knowledge-1567861.html#.WcjBL8IiGvo.whatsapp

Videos similaires