स्वच्छ भारत अभियान पर ‘हिन्दुस्तान’ की सार्थक पहल के दूसरे दिन मंगलवार को संताल से कोयलांचल तक कारवां चल पड़ा। शहर-शहर में लोग ‘हिन्दुस्तान’ की मुहिम से जुड़ते जा रहे हैं। स्वच्छता की शपथ ले रहे हैं, संवाद में विचार रख रहे हैं और खुद सफाई अभियान में जुट रहे हैं। ‘मां कसम-हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम’ का असर हर तरफ दिख रहा है।
http://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-caravan-running-for-sanitation-in-santal-and-koylanchal-1540673.html