पीएम की अगवानी के लिए दुर्गा मंदिर और दुर्गाकुंड दोनों ही सजकर तैयार है। मां के मंदिर को जहां रंगबिरंगे बिद्युत झालरों से सजाया गया है। दुर्गा कुंड में पानी के किनारे वाली रेलिंग से लेकर मंदिर के बारामदे तक को गेंदे के फूल और अशोक की पत्तियों से सजाया गया है। कुंड में लगे पांचों फव्वारे जलवर्षा करते दिखे।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-durga-mandir-and-durgakund-ready-to-pm-modi-s-welcome-1558920.html