कटिहार में खौफनाक हादसा मालगाड़ी पर रखी पोकलेन के साथ जिंदा जला युवक

2018-02-16 3

कटिहार रेलवे जंक्शन पर मालगाड़ी पर रखी पोकलेन मशीन में बिजली के हाईटेंशन तार से आग लग गयी। इससे पोकलेन के साथ उसका खलासी झारखंड के कोडरमा निवासी 19 वर्षीय सिनोध कुमार मंडल जलकर राख हो गया। खलासी को बचाने के क्रम में पोकलेन का चालक प्रदीप कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना पर डीआरएम सीपी गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। रविवार की दोपहर बाद पोकलेन में लगी आग पर दो दमकल और अग्निशमन यंत्र की सहायता से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नियंत्रण पाया जा सका। डीआरएम ने कहा कि सीनियर डीईएन सी राजवीर के नेतृत्व में चार अधिकारियों की जांच टीम का गठन कर दिया गया है। घटना में दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। घायल प्रदीप ने बताया कि तार में स्पार्किंग हुई और खलासी को करंट लग गया। इसके साथ ही पोकलेन मशीन में आग लग गयी और वह जलने लगा।