विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ वार्ता की

2018-02-16 9

चीन की ‘मनमानी’ पर भारत को अमेरिका और जापान का साथ मिला है। तीनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र से इतर त्रिपक्षीय वार्ता में अप्रत्यक्ष तौर पर बीजिंग पर निशाना साधा। सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ वार्ता की। उच्च स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीं सुषमा एक हफ्ते तक यहीं रुकेंगी।

http://www.livehindustan.com/international/story-india-america-and-japan-take-a-jab-at-china-s-belt-and-road-initiative-call-for-respecting-territorial-integrity-1539069.html

Videos similaires