मुंबई बारिश:पानी-पानी मायानगरी II Mumbai rains updates expect high tide today

2018-02-16 3

मुंबई में आज फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 24 घंटों में मायानगरी में भयावह बारिश होगी। मौसम विभाग ने 12 बजे हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है। कल रात से बारिश की वजह से स्कूल-कालेज बंद का ऐलान किया गया था और आज रेल व हवाई सेवा पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।

http://www.livehindustan.com/national/story-mumbai-rains-live-updates-expect-high-tide-today-school-colleges-closed-1545817.html