बिहार: लखीसराय में भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्‍या

2018-02-16 1

बिहार में लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के पिता-पुत्र और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के पोखरामा गांव निवासी रामशेखर सिंह का गांव के ही कुछ लोगों के साथ भूमि के एक हिस्से को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर आज सुबह रामशेखर सिंह और उसका पुत्र संजीव सिंह जब धान की रोपाई करा रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गये और दोनों पक्ष के बीच कहा-सुनी हो गयी। देखते ही दिखते विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने रामशेखर सिंह और उसके पुत्र तथा भतीजे को गोली मार दी।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना में पिता-पुत्र और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके पर से फरार हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से घायल को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है।
http://www.livehindustan.com/bihar/story-murder-of-father-son-over-land-dispute-in-lakhisarai-1231401.html

Videos similaires