बादल फटने से कोटद्वार में भयंकर तबाही, 5 लोगों की मौत II cloudburst in Kotdwar, Uttarakhand

2018-02-16 17

कोटद्वार में बारिश कहर बनकर टूटी है। बादल फटने से यहां भयंकर तबाही मची है। भारी बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि सब कुछ उथल-पुथल हो गया है। गुरुवार दोपहर से हो रही मूसलाधार बारिश ने कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में पांच लोगों की जान ले ली। शहर के हालात अभी भी बेकाबू हैं।

http://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-heavy-loss-due-to-cloud-cracked-in-kotdwar-1230411.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/