एक्सिडेंटः डीपीएस स्कूल बस ने कर्मचारी को कुचला, युवक की मौत के बाद लोगों ने किया मेरठ रोड जाम

2018-02-16 5

मेरठ रोड पर श्रीराम पिस्टल कंपनी के सामने आज सुबह सवा आठ बजे एक स्कूल बस ने उत्तम टोयटो कंपनी के कर्मचारी को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए कर्मचारियों और लोगों ने मेरठ लोग पर जाम लगाया दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा। अब मेरठ रोड पर यातायात सामान्य है।


http://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-dps-school-bus-crushes-man-in-road-accident-in-meeruth-road-near-uttam-toyota-1540228.html

Videos similaires