Darbhanga Drunken ASI has fastened token suspend

2018-02-16 9

शराब के नशे में धुत हो ऑकेस्ट्रा में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाना बिरौल थाने के जमादार सतीश कुमार को महंगा पड़ गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित जमादार के खिलाफ बिरौल थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी सत्यवीर सिंह ने जमादार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है।