बुधवार को रेलवे अधिकारियों ने एलेप्पी एक्सप्रेस के पैंट्रीकार का निरीक्षण कर कई गड़बड़ी पकड़ी. इसके बाद दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। डीआरएम मनोज कुमार अखौरी और सीनियर डीसीएम आशीष कुमार झा ने एलेप्पी एक्सप्रेस के पैंट्रीकार का जायजा लिया। जांच में कई गड़बड़ियां पकड़ी गईं।
http://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-alleppey-express-s-pantryer-s-disturb-10-thousand-fines-1216350.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/