डाक बेचने का खुलासा होने के बाद डाक विभाग के अधिकारी विभागीय जांच की बात कह रहे हैं। पोस्ट मास्टर जनरल केके भगत ने कहा कि यह गंभीर मामला है। आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा। पश्चिमी मंडल के अधीक्षक जीएस सिंह ने कहा कि इस मामले ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये हैं। मामले की तह तक जाकर कार्रवाई की जायेगी। पोस्टमास्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि रोज डाक की मॉनिटरिंग होती है और प्राथमिकताओं के आधार पर उसे पहले पहुंचाने के निर्देश दिये जाते हैं। इस मामले में बड़ी चूक हुई है। उच्च अधिकारियों की ओर से जो भी आदेश मिलेगा उसपर अमल किया जायेगा।