गोपालपुर गांव के जमुई स्टेशन पर आधी रात से प्रभावी माओवादियों की बंदी के शुरू होते ही हावड़ा-पटना मेनलाइन के नक्सल प्रभावित जसीडीह-झाझा-किऊल रेल सेक्शन पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों की ट्रेन सेवा बाधित रही। 12 से ज्यादा ट्रेनें कई स्टेशनों पर रुकी रही।