मुंबई के मशहूर आर.के स्टूडियो में आग लग गई है। आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टूडियो में सजावट के लिए बिजली का काम करते वक्त आग लगी। बता दें कि साल 1948 इस स्टूडियो की स्थापना राज कपूर ने की थी। इस स्टूडियो में सबसे पहले फिल्म आग की शूटिंग की गई थी. इसके बाद इस स्टूडियो में कई फिल्मों की जा चुकी है।
http://www.livehindustan.com/entertainment/story-massive-fire-breaks-out-at-mumbai-rk-studio-6-fire-tenders-1523883.html