हरिद्वार रोड में अतिक्रमण पर लाल निशान, बस शेल्टर भी नहीं बचेगा

2018-02-16 15

सहारनपुर रोड के बाद अब हरिद्वार रोड को भी मॉडल रोड बनाने के लिए अतिक्रमण चिन्हीकरण का काम तेज कर दिया गया है। बुधवार को प्रिंस चौक से लेकर रोडवेज वर्कशाप तक चिन्हीकरण किया गया। जबकि गुरुवार को वर्कशाप से आगे अतिक्रमण को चिन्हित करने का काम चल रहा है। इस दौरान आराघर पर बस शेल्टर पर भी लाल निशान लगाया गया है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-encroachment-marked-on-haridwar-road-1224786.html

Videos similaires