नक्सल बंदी का बेरमो में जोरदार असर, बंद हैं दुकानें

2018-02-16 5

माओवादियों की ओर से आहूत झारखंड-बिहार बंद का जोरदार असर बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड में दिख रहा है। दनिया, जगेश्वर विहार, डुमरी विहार, ललपनिया के अलावा आस-पास के क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा है। सड़कों पर लंबी दूरी के और भारी वाहनों का परिचालन बंद है। सभी दुकानें बंद हैं। बंदी को लेकर अनुमंडल पुलिस बुधवार की रात से ही जंगली इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है। हालांकि अब तक कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
http://www.livehindustan.com/jharkhand/bokaro/story-naxal-captivity-in-barmo-1224853.html