चौथी सोमवारीः देवघर-बासुकीनाथ में बोल बम II Fourth Monday: Bol Bom in Deoghar-Basukinath, Jharkhand

2018-02-16 64

राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव की चौथी सोमवारी पर मंदिर प्रांगण में जलार्पण करने के लिए कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। कांवरियों की कतार देवघर प्रखण्ड के जसीडीह अंतर्गत चमारीडीह तक पहुंच गई है। बोल बम के जयकारों के साथ जलार्पण को लगातार बाबा मंदिर की ओर हजारों श्रद्धालु बढ़ रहे हैं। अलग-अलग मोर्चा पर अधिकारियों ने व्यवस्था संभाली है।
http://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-fourth-monday-bol-bom-in-every-where-including-deoghar-basukinath-1211302.html