ललौली, फतेहपुर से बिंदकी कस्बा लौटे सराफा कारोबारी को सरेशाम लूटने की कोशिश की तो वह लुटेरों से भिड़ गया, इस पर एक लुटेरे ने उसको गोली मार दी। कारोबारी की हिम्मत से जान व माल को बच गए। गोली की आवाज सुनकर लोग बाहर आए तो बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग निकले। पुलिस ने मौके से 315 बोर का खोखा बरामद किया है। पुलिस बदमाशों के पीछे निकली है।