अभी तक आपने भगवान भोलेनाथ पर गंगाजल, दूध, बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ते हुए तो देखा और सुना होगा, लेकिन संभल जिले के बहजोई में एक ऐसा शिव मंदिर है, जहां श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए झाडू चढ़ाते हैं। इसके पीछे ऐसी मान्यता चली आ रही है कि शिवलिंग पर झाडू चढ़ाने से त्वचा से संबंधित रोग दूर हो जाते हैं।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/sambhal/story-charmagog-is-done-by-blowing-a-broom-on-shivling-1189477.html