बिहार: 37 साल से डाक बम के रूप में देवघर जा रही हैं ये प्रसिद्ध महिला कांवरिया

2018-02-16 17

66 वर्षीय कृष्णा बम( सेवानिवृत शिक्षिका) 37 वर्षों से सुल्तानगंज गंगा घाट से बाबा नगरी देवघर के लिए जल लेकर जाती हैं। देवघर जाने में पहले उन्हें जहां 13 घंटे लगते थे अब भीड़ और सुरक्षा के कारण 17 घंटे लग रहे हैं। सुल्तानगंज घाट पर देवघर रवाना होने से पूर्व कृष्णा बम ने रविवार को बताया कि भगवान शिव की भक्ति सर्वश्रेष्ठ है।
http://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-bhagalpur-interview-of-famous-devotee-krishna-bam-well-known-as-mata-bam-1200466.html

Videos similaires