बदरीनाथ हाईवे पर कीर्तिनगर चौकी के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां चारधाम की यात्रा कर लौट रहे बाइक सवार दंपति को ट्रक ने कुचल दिया। इतना ही नहीं दोनों को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद आरोपी वहां से ट्रक समेत भाग निकला, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-death-of-bike-rider-husband-and-wife-due-to-truck-collision-in-kirtinagar-1200069.html