Bhagalpur: Third Monday of Sawan massive crowd of devotees in Shiv Mandir
2018-02-16 10
सावन की तीसरी सोमवारी को गंगा घाटों से शिव मंदिरों तक बम-बम भोले के नारों से गुंजायमान रहा। सुबह दो बजे से शहर के शिव मंदिरों में भगवान भोले शंकर को जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।