cm reached shiva temple after 2 km walk in rain

2018-02-16 7

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सावन की तीसरी सोमवारी को जमशेदपुर के सूर्य धाम स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री बारीडीह स्थित स्वर्णरेखा नदी तट पर पहुंचे और वहां से जल लेकर दो किलोमीटर तक बारिश में भींगते हुए पैदल चलकर सूर्य धाम स्थित शिव मंदिर पहुंचे।