टनकपुर हाईवे पर रविवार को रोडवेज ने बाइक सवार सिख परिवार को कुचल दिया। हादसे में दंपति व उनके लाड़ले की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची उत्तराखंड पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा। मृतकों के परिवार के सदस्यों सहित पूरा गांव मौके पर पहुंच गया। दोपहर करीब 1:45 बजे हादसा यूपी बॉर्डर पर उत्तराखंड क्षेत्र में टनकपुर हाइवे पर पोलीगंज में स्थित अस्पताल के सामने हुआ।