बिहार के युवक की हत्या कर उसका शव छोटी गंडक नदी में फेंका हुआ मिला। शव सदर कोतवाली के बैकुंठपुर पुल के समीप नदी के किनारे पड़ा था। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव पोस्टमार्टम देने से इंकार करते हुए हंगामा कर दिया है। ये लोग मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-youth-s-dead-body-found-on-river-bank-in-deoria-1200110.html