राजधानी के तुगलकाबाद कंटेनर डिपो में एक कंटेनर में गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। गैस रिसाव के चलते डिपो के पास नजदीक के रानी झांसी सर्वोदय विद्यालय के बीमार 250 छात्राएं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आस-पास के लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत की है। मौके पर एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, पुलिस और CATS की टीम मौजूद है। दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब सात बजकर 35 मिनट पर गैस रिसाव से संबंधित खबर मिली थी । इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-more-than-60-students-admitted-to-tughalkabad-hospital-after-gas-leakage-1101424.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/?ref=bookmarks