250 students hospitalised after gas leak in Tughlakabad in South Delhi

2018-02-16 5

राजधानी के तुगलकाबाद कंटेनर डिपो में एक कंटेनर में गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। गैस रिसाव के चलते डिपो के पास नजदीक के रानी झांसी सर्वोदय विद्यालय के बीमार 250 छात्राएं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आस-पास के लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत की है। मौके पर एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, पुलिस और CATS की टीम मौजूद है। दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब सात बजकर 35 मिनट पर गैस रिसाव से संबंधित खबर मिली थी और इसके बाद स्कूल में सात दमकल गाड़ियां भेज दी गईं।

http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-more-than-60-students-admitted-to-tughalkabad-hospital-after-gas-leakage-1101424.html

https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/