घाघरा का जलस्तर घटने से बौंडी इलाके में कटान और तेज हो गई है। कटान करती नदी तेजी से गांव की ओर बढ़ रही है। शनिवार को दो मकान व 10 बीघे खेत को घाघरा की लहरों ने निगल लिया। लोग गृहस्थी का सामान लेकर गांव से पलायन कर रहे हैं। अभी भी यहां के तीन गांवों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। शाम पांच बजे घाघरा खतरे के निशान से 53 सेमी नीचे बह रही थी।