Raabta stars Sushant AND Kriti goes punjab for promotions

2018-02-16 9

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 'राबता' फिल्म की अपनी को एक्ट्रेस कृति सनन को अमृतसर की सैर कराई है। सुशांत, कृति को शहर के कई प्रमुख स्थानों पर ले गए। 

दोनों कलाकारों ने इस हफ्ते की शुरुआत में दिनेश विजन द्वारा निर्जेशित फिल्म का प्रचार शुरू किया है। वे शहर के एक ढाबे और गन्ने के जूस की दुकान पर गए। शहर भ्रमण के दौरान उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत की।