मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित होती नजर आ रही है। देहरादून से लेकर उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश ने आफत बच गई है। ऋषिकेश समेत सभी सेंटरों पर चारधाम यात्रियों का पंजीकरण रोका गया है। हालांकि ऋषिकेश से वाहनों को पहाड़ों पर जाने दिया जा रहा है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-heavy-rain-in-many-districts-of-uttarakhand-kedarnath-yatra-stopped-1179256.html