गुरुवार को 'हिन्दुस्तान' के कार्यक्रम 'बोलिए विधायक जी' में सरधना क्षेत्र के विधायक संगीत सोम पाठकों का जवाब देने 'हिन्दुस्तान' के मेरठ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पाठकों के एक-एक सवाल का जवाब दिया।
विशेष बात यह रही कि सरधना क्षेत्र के साथ ही विधायक संगीत सोम से देश-विदेश से भी लोगों ने सवाल किये। एक सवाल के जवाब में जवाब में उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन कर रहेगा। यह देश के सौ करोड़ लोगों की आस्था का सवाल है। प्रदेश में अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी खत्म होगी।
'हिन्दुस्तान' ने आओ राजनीति करें के तहत 'बोलिए विधायक जी' कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत गुरुवार को मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र से विधायक संगीत सोम सवालों के जवाब देने के लिए 'हिन्दुस्तान' कार्यालय पहुंचे। सवालों का जो सिलसिला शुरू हुआ तो वह चलता चला गया। दोपहर 12 बजे से लेकर एक बजे एक घंटे के कार्यक्रम में सौ से अधिक सवालों के जवाब दिये।
स्थानीय समस्याओं से लेकर, देश-प्रदेश की राजनीति पर भी सवाल हुए। सपा सरकार के मंत्री मो.आजम खां और विधायक संगीत सोम के बीच अदावत पर उन्होंने कहा कि आजम खां व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं और वे व्यवस्था बनाना चाहते हैं। अदावत कुछ भी नहीं है।
http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-bjp-mla-sangeet-som-in-boliye-vidhayak-ji-of-hindustan-792649.html