प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को मिंटो पार्क के बाहर बरगद का पौधा लगाकर वन महोत्सव की शुरुआत की। वन विभाग का दावा है कि उस मैदान में विभिन्न प्रजातियों के 500 पौधे लगाए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने जहां पौधा लगाया उसके ऊपर हाईपावर लाइन गई है। ऐसे में भविष्य में या तो पोल हटाना पड़ेगा या दो दर्जन पेड़ों को काटना पड़ेगा।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/allahabad//story-deputy-chief-minister-planted-plant-1170265.html