गौमुख से गंगाजल लेकर उल्टे कांवर यात्रा कर शनिवार को भागलपुर निवासी रंजन कुमार मिश्रा बासुकीनाथ धाम पहुंचे। बाबा धाम के बाद बासुकीनाथ धाम में जलार्पण कर श्री मिश्रा रामेश्वरम तक की लगभग 5500 किमी पैदल और उल्टे पांव यात्रा करेंगे। भारत के ( गोमुख)उत्तर से दक्षिण रामेश्वरम तक उल्टे पांव कांवर यात्रा का इन्होंने संकल्प लिया है
http://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/