पिथौरागढ़ के धारचूला में घटखोला के समीप पहाड़ी से भारी बारिश के साथ हुए भूस्खलन में एक बुरी तरह से चपेट में आकर दब गई। जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक मां, बेटी व बेटे के साथ जुम्मा गांव के दो लोग शामिल हैं। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। उनका सीएचसी में उपचार चल रहा है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-due-to-the-landslide-debris-in-ghatkhola-five-people-died-1171926.html